मेरठ, दिसम्बर 8 -- मवाना। नगर के मिल रोड पर रविवार को अचानक गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक से पुली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इसकी चपेट में आए दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार दोपहर मिल रोड पर गन्ने से भरे एक ओवरलोड ट्रक से अचानक गन्ने की पुली सड़क पर गिर पड़ी। उसी दौरान वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल किठौर निवासी सलीम और हापुड़ निवासी दिनेश अपनी-अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरे गन्ने को एक तरफ हटाकर तत्काल ट्रैफिक को बहाल कराया। हालांकि, इस घटना को लेकर थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने फिलहाल स्थिति को सामान्य कर दिया है और घायलों का उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...