शाहजहांपुर, दिसम्बर 17 -- खुटार-बंडा रोड पर ओवरलोड वाहनों की लापरवाही का एक और खतरे भरा मामला सामने आया। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे गोला रोड से बंडा की ओर जा रहे एक ट्रक में ओवरलोड गन्ना भरा था। इसी बीच ट्रक पर से गन्ने के गठ्ठर सतीश कठेरिया की बाइक पर गिर गए। बाइक पर सवार सतीश, उनकी तीन साल की पोती और मां बाल-बाल बच गए।यह घटना बंडा रोड स्थित शराब भट्टी के पास हुई, जहां ट्रक से गन्ना गिरते ही आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई और सतीश कठेरिया ने ट्रक चालक से बहस शुरू कर दी। सतीश ने बताया कि वे गोला रोड स्थित अपने घर जन्मदिन की तैयारियों के लिए गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि ओवरलोड ट्रक रोजाना सड़क पर निकलते हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते। ओवरलोड ट्रक की वजह से कई बार दुकानदारों को भी नुकसान उठाना पड़ता है।घटन...