शामली, दिसम्बर 18 -- ओवरलोड गन्ने के ट्रक ने पालिका का प्रवेश द्वार तोड़ दिया। इसके बाद झुके पोल हादसे को न्यौता दे रहे हैं। लेकिन, नगरपालिका प्रशासन अनजान है। नगर के कांधला रोड पर नगरपालिका की ओर से स्वागत के लिए प्रवेश द्वार बनवाया गया था। दो दिन पूर्व ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रक ने प्रवेश द्वार को तोड़ दिया और चालक फरार हो गया। अब प्रवेश द्वार का भारी-भरकम पोल झुका हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे के कारण कोई बड़ा वाहन पोल से टकरा सकता है या फिर पोल किसी राहगीर के ऊपर गिर सकता है और जान जा सकती है। लोगों ने नगरपालिका से इस ओर संज्ञान लेकर पोल को दुरूस्त कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...