श्रावस्ती, जून 3 -- जमुनहा। जमुनहा-बहराइच मार्ग स्थित उलटहवा पुल के पास मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लादकर बहराइच की ओर जा रहा एक ओवरलोड ट्रक पुल पार करते समय झुक गया। जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल के पास सड़क पर गहरे गड्ढे हो जाने के कारण ट्रक को चढ़ाने में दिक्कत हुई, और उसी दौरान ओवरलोडिंग की वजह से ट्रक की कमानी टूट गई। ट्रक पुल के बीचोबीच एक ओर झुक कर खड़ा हो गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान प्राइवेट बसों और अन्य छोटे वाहनों को निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को वाहनों से उतर कर पैदल पुल पार करना पड़ा। इस संबंध में उपजिलाधिकारी जमुनहा संजय कुमार राय ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को सूचना दे दी गई है। जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ...