बांदा, जुलाई 21 -- बांदा। संवाददाता गिट्टी से लदा ओवरलोड ट्रक रविवार को कनवारा बाईपास के पास बाइक को टक्कर मारने के बाद करीब 20 मीटर तक घसीटता ले गया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर बैठे मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पिता को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के कनवारा गांव के रघुवंशीडेरा निवासी 32 वर्षीय श्यामू यादव रविवार को अपनी ससुराल कनवारा बाईपास आया था। यहां से सात वर्षीय बेटे शिवा और पांच वर्षीय बेटी प्रियंका को लेकर बाइक से घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाईपास पार करते ही कबरई से गिट्टी भरकर आ रहे ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। भागने के चक्कर में ट्रक चालक बाइक सवारों को घसीटता चला गया। लोगों ने किसी तरह ट्रक को रुकवाकर चालक को पकड...