महाराजगंज, जनवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम रतनपुर टोला गंगापुर में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा छह माह पूर्व में सड़क की रिपेयरिंग कराई गई थी। लेकिन सड़क ओवरलोड ट्रकों व अवैध खनन कर दौड़ने वाली गाड़ियों से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर अवैध खनन व ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग से नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर के मिश्रवलिया से गंगापुर को जोड़ने वाली सड़क की लम्बाई लगभग सोलह सौ मीटर है। इसकी मरम्मत छह माह पूर्व लोक निर्माण विभाग ने कराई है। लेकिन एक सप्ताह से रोहिन नदी से रात के अंधेरे में ट्रक द्वारा भाठ बालू ओवरलोड ले जाया जा रहा है। इससे सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क जगह-जगह धंसकर गड्ढे में तब्दील हो गई है।...