आरा, मई 6 -- बिहिया। बिहिया-जगदीशपुर पथ पर यूपी जाने वाले ट्रकों के नंबर में छेड़छाड़ देखने को मिल रहा है। घटना के बाद ऐसे ट्रक को फरार होने में आसानी होगी और उनकी पहचान भी नहीं हो सकेगी। बताया जा रहा है कि इस पथ पर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक बालू लोड कर तेज रफ्तार से जाते हैं। इनमें कई ट्रकों के नम्बर पर छेड़छाड़ रहता है। इसमें गाड़ी नम्बर के कुछ डिजिट मिटकाए गये होते हैं, तो कुछ के दिखता नहीं हैं। प्रशासन इसा दिशा में मौन रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...