उरई, नवम्बर 18 -- आटा। आटा-इटौरा मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों की मनमानी स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर ग्रहण लगा रही हैं। मंगलवार को बालू भरे ओवरलोड ट्रक इटौरा के पास बीच रास्ते में खड़े हो गए। इससे दो किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। इसमे एक स्कूल बस भी फसी रही। दो घंटे बाद जब रास्ता क्लियर हुआ तब ट्रक आगे बढ़े। हालांकि अधिकारियों ने चेकिंग और कार्यवाही के कारण बालू माफिया में खलबली मची है। मंगलवार सुबह इटौरा के पास बीच रास्ते में ओवरलोड बालू से भरे वाहन बीच रास्ते में खड़े कर दिए गए। इससे सड़क जाम हो गई। इसी जाम में स्कूल बस दो घंटे फंसी रही। ड्राइवर ने अभिभावकों को फोनकर बताया बस आगे बढ़ना मुश्किल है। मजबूरन बच्चों को दूसरे साधनों से स्कूल भेजने की सलाह दी। कई बच्चे डर और परेशानी से स्कूल नहीं जा सके और घर लौट आए। अभिभावक बताते हैं कि जब से इस अ...