हमीरपुर, नवम्बर 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। ओवर लोड मौरंग-गिट्टी से भरे ट्रकों की जनपद से सकुशल निकासी का खर्चा महज दो सौ रुपया है। हवा से बातेंकरते हुए यह ओवर लोड ट्रक दिन हो या रात अफसरों की लोकेशन पर ही फर्राटा भरते हैं। लोकेटरों का लंबा-चौड़ा नेटवर्क है। इनके व्हाट्सएप ग्रुपों में सारा दिन अफसरों की लोकेशन की लाइव कमेंट्री के मैसेज आते-जाते रहते हैं। कौन अफसर, किस नंबर की गाड़ी से किस रूट पर निकला है, उसकी पल-पल की अपडेट ग्रुपों में शेयर होती है। शहर के रानी लक्ष्मीबाई तिराहा, राठ तिराहा, कुरारा मार्ग पर ही सुबह-शाम लोकेशनबाजों की आमद-रफ्त रहती है। इन्हीं रूटों पर पड़ने वाले होटलों, चाय-पान के खोखों में भी लोकेशनबाज सिगरेट के कस लेते हुए सड़कों पर पैनी नजर रखते हैं। रानी लक्ष्मीबाई तिराहा में अक्सर चेकिंग के चलते अधिकारियों की आवाजाही लगी र...