बोकारो, जून 3 -- प्रशासनिक प्रयास के बाद भी बेरमो कोयलांचल में ओवरलोड वाहनों का कारवां धड़ल्ले से चल रहा है। निर्धारित भार क्षमता से अधिक छाई लदे डंपरों का परिचालन जारी है। इससे सड़के जर्जर हो रही हैं और प्रदूषण फैल रहा है। सोमवार शाम को भंडारीदह स्थित रामसेतु ओवरब्रिज के समीप स्थानीय गाड़ी मालिकों ने डीवीसी चंद्रपुरा से होने वाली छाई ट्रांसपोर्टिंग को रोक दिया। हाइवा एसोसिएशन के गाड़ी मालिकों ने कई गाड़ियों को रोका, सभी गाड़ियों में ओवरलोड छाई लोड था। एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो ने कहा कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, झामुमो युवा नेता अखिलेश महतो व एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता में प्रबंधन व प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि छाई की ओवरलोड ढुलाई नहीं होगी। बावजूद डीवीसी प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर धड़ल्ले से छाई की ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग ...