भागलपुर, अक्टूबर 10 -- कहलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैजूटोला काजीपुरा पथ पर हनुमान नगर के पास एक ओवरलोड छर्री लदे ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार 13 वर्षीय किशोर को कुचल दिया। इस हादसे में किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गंगलदई गांव निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया। घटनास्थल पर मृतक का साइकिल और दूध का डब्बा बिखरा पड़ा मिला। बताया जाता है कि गुलशन साइकिल पर दूध लेकर कहलगांव बाजार पहुंचाने जा रहा था। हादसे की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। शव की पहचान होते ही परिजन और ग्रामीण दौड़ पड़े। मृतक के घर में कोहराम मच गया। मां शव से लिपटकर दहाड़ें मार-मारकर रो रही थीं, जबकि परिजनों के विलाप से पूरा माहौल हृदयविदारक हो गया।...