रुद्रपुर, दिसम्बर 10 -- सितारगंज। एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने चेकिंग के दौरान उप खनिज से भरे चार ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की है। सभी वाहनों को कब्जे में लेकर नई मंडी परिसर में खड़ा कर दिया। एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने बताया कि बुधवार को सितारगंज में विभिन्न स्थानों में चेकिंग की गई। इस दौरान उप खनिज से लेकर गुजर रहे वाहनों को रोका गया। उनके वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। चालक का डीएल, आरसी, प्रदूषण सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। साथ ही वाहन में लदे उप खनिज की जांच करने पर वाहन ओवरलोड पाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को नई मंडी परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भेजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...