मिर्जापुर, फरवरी 17 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर-रीवां मार्ग पर ड्रमंडगंज घाटी व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के पास रविवार की सुबह चेकिंग के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन एसपी सिंह की टीम ने ओवरलोड पांच वाहन पकड़ा। टीम ने पकड़े गए वाहनों को थाने में सुपुर्द कर दिया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। एआरटीओ एसपी सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह ड्रमंडगंज क्षेत्र में अवैध रूप से ओवरलोड गिट्टी व बालू लादकर परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। टीम ने ड्रमंडगंज घाटी और भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के पास गुजरने वाले वाहनों की जांच की। जांच के दौरान ओवरलोड गिट्टी लदे एक ट्रक, एक ट्रैक्टर ट्राली तथा ओवरलोड बालू लदे तीन हाइवा को पकड़कर जांच की गई। चालक के पास कोई कागजात नहीं थे। ओवरलोड वाहनों को ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ा करवाया गया। जांच टीम...