गंगापार, मई 19 -- खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कचरा क्रशर प्लांट से इस समय ओवरलोड गिट्टी भस्सी लादकर ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार फर्राटा मार रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से चल रहे ट्रैक्टर से राहगीर सदमे में रहते हैं। ओवरलोड वाहनों के चलने से क्षेत्र की सड़के भी जल्द ही गड्ढों में तब्दील हो जा रहीं हैं, वहीं जगह-जगह उखड़ गई हैं। जिसके चलते जर्जर सड़कों पर चलने में राहगीरों को मुश्किल हो जा रही है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की मिली भगत के चलते राजस्व का भारी क्षति पहुंचाया जा रहा है। लोगों ने संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...