शामली, नवम्बर 23 -- ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक व ट्रैक्टर ट्रॉलो से मार्ग पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार ट्रांसफार्मर व केबल्स के क्षतिग्रस्त होने से मोहल्लेवासियों में रोष व्याप्त है। लोग दुर्घटना की आशंका के चलते भयभीत है l थाना भवन नगर के मोहल्ला नबीपुरा, मेलाग्राउंड से क्षेत्र के गांव नोजल, रसीदगढ़, यारपुर, मस्तगढ़ रोड पर इन दिनों ओवरलोड गन्ने से भरे भारी भरकम ट्रक व ट्रैक्टर ट्राला रास्ते से गुजर रहे है इन वाहन ने सड़क किनारे रह रहे मोहल्ले वासी ग्रामीणों का जनजीवन मुश्किल में डाल रखा है। रोड पर हर समय गन्ना लदे भारी वाहन दौड़ते रहते हैं, जिससे पैदल चलने वालों, स्कूली बच्चों व दोपहिया चौपाइयां वाहन चालकों को सड़क से निकलना दुभर हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है रोड पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर व खंभों से...