मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं एवं ओवरलोड गन्ना वाहन से सड़कों पर हो रहे हादसे के विरोध में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि गन्ना वाहन परिवहन विभाग के मानक से ढाई से तीन गुना अत्यधिक गन्ना भरकर ले जाते हैं, जिससे जान माल का खतरा बना रहता है । बताया कि कांधला में 26 वर्षीय प्रवीण का अत्यधिक गन्ना भर के ले जाने के कारण ट्राला पलट जाने से उसकी मृत्यु हो गई है। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने , किसानों को समय पर गन्ने की पर्ची उपलब्ध कराने व गन्ना घटतौली पर रोक लगाने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...