बिजनौर, दिसम्बर 12 -- भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की ओर से नजीबाबाद तहसील परिसर में संगठन की ओर से एक पंचायत हुई। किसानो की समस्याओं से एसडीएम व सीओ को अवगत कराया। भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी तहसील पहुंचे और सीओ और एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में कहा कि उत्तम शुगर मिल बरकातपुर में गन्ना तौलने वाले युवक जम्मू-कश्मीर निवासी बताये गये हैं। शुगर मिल द्वारा कोई पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया है ना ही इनके पास गन्ना तुलाई का लाइसेंस हैं। ओवरलोड गन्ना लेकर सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर अंकुश लगाने, क्रय केंद्रों पर घटतौली रोकने , उत्तम शुगर मिल बरकातपुर में हैंडपंप से दूषित जल से किसानों के बीमार पड़ने की शिकायत आ रही है। समस्याओं के समाधान की मांग उठायी। राष्ट्रीय महासचिव चौ. पदम सि...