बदायूं, दिसम्बर 6 -- वजीरगंज। वजीरगंज बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम बदायूं डिपो की रोडवेज बस को गन्ना लदे ओवरलोड ट्राले ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस का अगला शीशा टूट गया और अचानक हुए हादसे से बस में बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई। हादसे के बाद मुरादाबाद-बदायूं मार्ग पर लंबा जाम लग गया। बस परिचालक मोहित कुमार और चालक सुनील कुमार ने बताया कि वे मुरादाबाद से बदायूं बस लेकर जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को साइड कराते हुए धीरे-धीरे आवागमन सुचारू किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से ओवरलोड ट्रालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि लगातार बढ़ रहे ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...