मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- कस्बे के कांधला रोड पर गन्ने से लदे एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉले का संतुलन बिगड़ने से वह पलट गया, जिसके नीचे दबकर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। गांव भसाना निवासी 32 वर्षीय प्रवीण पुत्र मदन ट्रैक्टर-ट्राले में गांव कुरावा क्रय केंद्र से गन्ना लेकर मिल में जा रहा था। कांधला रोड पर पीर के पास ओवरलोड़ गन्ने से भरा ट्रैक्टर-ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खड्ढ़ों में जाकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर चालक प्रवीण की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ गजेंद्र पाल सिंह व कोतवाली प्रभारी सुभाष अत्री मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर के नीचे दबे प्रवीण को निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया। जिसके लिए क्रेन ओर फायर सर्विस की टीम बुलाई गई। घंटों की कड़ी मशक्क...