बदायूं, जनवरी 13 -- कुंवरगांव। आंवला-बदायूं मार्ग पर ओवरलोड गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रालों की आवाजाही से कई स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है। वर्तमान में सड़क पर गहरे- गहरे गड्ढे हो गये हैं। जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में सड़क पर हालात ऐसे हैं कि राहगीरों के लिए सुरक्षित सफर करना मुश्किल हो गया है, जबकि दोपहिया वाहन चालकों को हर कदम पर जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि गन्ना पेराई सत्र शुरू होते ही क्षमता से कई गुना अधिक गन्ना लादकर ट्रैक्टर-ट्राला फर्राटा भर रहे हैं। भारी वजन के कारण सड़क की परत पूरी तरह टूट चुकी है। रात के समय गड्ढे दिखाई न देने से दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है। ग्रामीणों और वाहन चालकों ने कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की, लेकिन न तो ओवरलोडिंग पर लगाम लगाई जा...