शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- बंडा चौराहे से गुजर रहे ओवरलोड गन्ना ट्राले नगरवासियों के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। भारी वाहनों की वजह से न सिर्फ लोगों की जान जोखिम में है, बल्कि रोजाना जाम की गंभीर समस्या भी पैदा हो रही है। गन्ना तौल केंद्रों से बड़े-बड़े अवैध ट्रालों में ओवरलोड गन्ना भरकर नगर के सबसे व्यस्त चौराहे से निकाला जा रहा है। दानवाकार ट्राले पूरी सड़क घेर लेते हैं, जिससे घंटों यातायात ठप रहता है। कई ट्रालों में क्षमता से दोगुना गन्ना भरा जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इन वाहनों पर न तो रिफ्लेक्टर लगे हैं और न ही कोई सुरक्षा इंतजाम है। पिछले गन्ना सीजन में ओवरलोड गन्ना वाहनों से हादसे भी हो चुके हैं, इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। एआरटीओ सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि लगातार ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है...