हल्द्वानी, नवम्बर 28 -- लालकुआं, संवाददाता। हल्दूचौड़ गन्ना सेंटर के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को गन्ने से भरी एक ओवरलोड ट्राली अचानक पलट गई। इस दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीर तुरंत बचकर निकल गए। इस कारण बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मिल तक गन्ने की ढुलाई में चलने वाली ओवरलोड ट्रालियों से हमेशा दुर्घटना का खतरा रहता हैं। मानक से कई गुना अधिक भार ले जाने के कारण उनका संतुलन अक्सर बिगड़ जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि कृषि उपयोग के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रालियां बिना कॉमर्शियल अनुमति के सड़कों पर दौड़ रही हैं, लेकिन विभागीय कार्रवाई शून्य है। हादसे के बाद लोगों ने मांग उठाई कि ओवरलोड ट्रालियों पर तत्काल रोक लगे। गन्ना परिवहन नियमों के अनुसार लाया जाए और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि अब भी विभाग ...