महाराजगंज, मई 26 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। ओवरलोड के नाम पर भारतीय मालवाहकों के चालकों का नेपाल में खूब उत्पीड़न किया जा रहा है। नेपाल के रुपन्देही जिले में मालवाहकों को रेाककर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना ठोका जा रहा है। इसको लेकर नेपाल वाणिज्य संघ और भंसार एजेंट एसोसिएशन ने डीएम रुपन्देही से मिलकर इसकी शिकायत की है। ट्रक चालकों का कहना है कि वह भारत के मानक अनुसार माल लोड किए हैं, जबकि नेपाल यातायात पुलिस उक्त वजन पर दस हजार का जुर्माना लगा रही है। जबकि पहले 930 रुपये जुर्माना लगाया जाता था। इस संबंध में भंसार एसोसिएशन ने भैरहवा क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों से प्राप्त शिकायतों की ओर गंभीरता से ध्यान आकृष्ट कराया है। वाणिज्य संघ भैरहवा के महासचिव एवं एजेंट संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद धिमिरे ने बताया कि भारत ...