महाराजगंज, नवम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के रूपनदेही जिले में ओवरलोडिंग के नाम पर भारतीय ट्रक चालकों के साथ कथित उत्पीड़न की शिकायतें बढ़ गई हैं। इसको लेकर भन्सार एजेंट एसोसिएशन ने नेपाल के यातायात विभाग से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराया और मामले में एक समान नीति लागू करने की मांग की है। एसोसिएशन ने बताया कि सोनौली सीमा से प्रवेश करने वाले ट्रकों को 42 टन वजन तक ओवरलोड माना जा रहा है, जबकि नेपाल के अन्य प्रवेश बिंदु बढ़नी, खुनुवा, नेपालगंज, बीरगंज और बिराटनगर पर इसी वजन को स्वीकार किया जाता है। ट्रक चालकों का कहना है कि वे भारत के मानकों के अनुसार ही माल लोड करते हैं, लेकिन रूपनदेही की यातायात पुलिस उन पर दस हजार रुपए तक का जुर्माना ठोंक रही है। वाणिज्य संघ भैरहवा के महासचिव कृष्ण प्रसाद धिमिरे ने बताया कि केवल रूपनदेही जिले ...