सहारनपुर, अगस्त 21 -- क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन व उसके परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिये एसडीएम बेहट व उनकी टीम ने बीती रात रायपुर क्षेत्र में छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान टीम ने ओवरलोड व अवैध खनिज सामग्री लदे पांच वाहनों को पकड़ लिया और मिर्जापुर पुलिस की सपुर्दगी में दे दिया। पुलिस ने वाहनो को सीज कर रिर्पोट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। मंगलवार रात्रि एसडीएम बेहट मानवेन्द्र सिंह व खनन अधिकारी अभिलाष चौबे एवं मिर्जापुर थाना प्रभारी अजय कुमार भारी पुलिस बल लेकर मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर के पास पहुंचे और अवैध खनन व उसके परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिये छापेमारी की। इस दौरान टीम ने ओवरलोड व अवैध खनिज सामग्री लदे पांच वाहनों को पकड़ लिया और उन्हें मिर्जापुर पुलिस को सौंप दिया। जबकि चालक मौके से फरार हो गये।...