लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- ओवरलोड, ओवरहाइट गन्ना भरकर फर्राटा भर रहे वाहनों के खिलाफ एआरटीओ ने शुक्रवार को अभियान चलाया। नियमों को दर किनार कर गन्ना ले जाते मिले 10 वाहनों का चालान किया गया वहीं दो वाहनों को सीज किया गया। इस कार्रवाई से गन्ना क्रय केन्द्र से मिलों को गन्ना ले जाने वाले वाहन चालकों और ठेकेदारों में हड़कम्प मच गया। एआरटीओ प्रशासन शांतिभूषण ने बताया कि लगातार निर्देश के बाद भी गन्ना ढोने वाले वाहनों में नियमों की अनदेखी की जा रही है। अभियान के दौरान ओवर हाइट, ओवरलोड गन्ना मिलने पर 10 वाहनों का चालान किया गया। इसमें ज्यादातर ट्रक शामिल हैं। वहीं बिना कागजों के मिले दो वाहनों को सीज किया गया है। एआरटीओ ने बताया कि बिना अभिलेख पूरे किए, बिना वैद्य परमिट फिटनेस और टैक्स के चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...