पटना, फरवरी 20 -- यातायात पुलिस ने बाइपास इलाके में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। बुधवार को चलाए गए अभियान के दौरान ओवरलोड और बिना लाइसेंस ऑटो चालकों के अलावा गलत दिशा में बस चलाने और तेज गति से कार चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। अभियान करीब चार घंटा तक चला। इस दौरान कुल 59 वाहन चालकों से 1.42 लाख जुर्माना वसूला गया। ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर सप्ताह में छह दिन अलग-अलग जगहों पर विशेष वाहन जांच अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत बाइपास यातायात थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को मसौढ़ी मोड़-गया रोड पर यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान गलत दिशा, बिना लाइसेंस और क्षमता से ज्यादा यात्री बिठाने वाले 37 ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा चालकों से 81 हजार 900 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, गलत दिशा और नो पार्किं...