बहराइच, जून 11 -- मिहींपुरवा। बिजली लाइन तथा उपकेन्द्र में फाल्ट के चलते उपकेन्द्र ने काम करना बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि ओवरलोड होने की वजह से पकेन्द्र का संचालन ठप हो गया। इससे लगभग 35 हजार लोगों की बिजली बंद हो गई। की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार की दोपहर ओवरलोड के कारण मोतीपुर विद्युत उपकेंद्र में ओवरप्लैश हो गया। उपकेंद्र में लगी इनकमिंग पैनल ट्रिप हो गया, जिससे करीब छः घंटे से 35 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई गुल रही है। बाद में सप्लाई बहाल हुई तो बार कार ट्रिपिंग से लोग बेहाल रहे। बिना बिजली के लोग घरों से बाहर निकल आए हैं। वहीं घरों में बच्चे बुजुर्गों ने हाथ वाले पंखे से काम चलाया। मोतीपुर उप केंद्र में पैनल को सही करने के लिए नानपारा डिवीजन के सहायक अभियंता तथा के को बुलाया गया । इनकमिंग पैनल को ठीक करने में काफी सम...