लखीमपुरखीरी, अप्रैल 11 -- खीरीटाउन कस्बे के मोहल्ला बाजार निवासी दस वर्षीय बच्चा शुक्रवार की सुबह सड़क पार कर रहा था, इस दौरान लखीमपुर की ओर से आ रहे सब्जी से भरे ओवरलोड ई रिक्शा ने उसे कुचल डाला। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचते, इससे पहले उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना खीरी क्षेत्र के बाजार मोहल्ला निवासी तनवीर का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फरहान शुक्रवार की सुबह लहरपुर रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के पास सड़क पार कर रहा था। बताते हैं लखीमपुर की ओर से आर रहे सब्जी से भरे ई रिक्शा की चपेट में आ गया। हादसे में मो. फरहान गंभीर रूप से घायल हो गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। परिजन जब तक बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले...