मिर्जापुर, मई 13 -- सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चुनार थाना कोतवाली के सक्तेशगढ़ के पुलिस चौकी सिद्धनाथ दरी के चढ़ाई पर ओवरलोड ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। ट्रक चालक वहीं कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। चुनार से ईंट लादकर ट्रैक्टर राजगढ़ की तरफ जा रहा था, जैसे ही सिद्धनाथ दरी की चढ़ाई पर पहुंचा ओवर लोड होने के कारण ट्रैक्टर चढ़ाई नहीं चढ़ सका और अनियंत्रित होकर पीछे की तरफ जाने लगा । चालक रोशन कुमार अपनी सूझ-बूझ से कूद कर अपनी जान बचा ली । जबकि और ट्रैक्टर खाई में जाकर पलट गयाl सुबह मॉर्निंग वाक करने वाले ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यानाकर्षक करते हुए अभियान चलाकर ओवर लोड वाहनों के कठोर कार्यवाही की मांग की है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...