कटिहार, दिसम्बर 8 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि एनएच, एसएच सहित जिले की विभिन्न सड़कों पर ओवरलोडेड वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन हो रहा है। खासकर प्राणपुर, बलरामपुर व मनिहारी के रास्ते गिट्टी लदे वाहनों का परिचालन रात के अंधेरे में किया जाता है। परिवहन व खनन विभाग द्वारा जांच के नाम पर महज खानापूर्ति भर की जाती है। ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह नकेल नहीं कसी जा सकी है। ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन से सड़क व पुल-पुलिया भी क्षतिग्रस्त होता है। हलांकि परिवहन विभाग का कहना है कि ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन को लेकर सख्ती बरती जाती है। जिला परिवहन पदाधिकारी सुबीर रंजन ने कहा कि ओवरलोडेड वाहनों की धर पकड़ को लेकर प्रखंड स्तर पर टीम का गठन किया गया है। एनएच व एसएच पर इसपर नजर रखने के लिए गश्ती भी की जाती है। हाल के दिनों में कई ओवरलोडेड ट्रकों को...