बस्ती, जुलाई 10 -- बस्ती। विद्युत वितरण खंड द्वितीय अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र नगर बाजार के कोठवा भरतपुर के पास डंपर में फंसकर बिजली के पांच पोल टूटकर धराशायी हो गए। यह पोल घरेलू लाइन के बताए जा रहे हैं। पोल टूटने के बाद उस लाइन से जुड़े गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता रामनरेश ने बताया कि पोल टूटने की जानकारी नहीं है, इसे दिखवाया जा रहा है। कोठवा भरतपुर के पास रिंगरोड का निर्माण चल रहा है। मिट्टी की ढुलाई के लिए काफी संख्या में डंपर लगाए गए हैं। मिट्टी लादकर ले जा रहा एक डंपर एक पोल से टकरा गया। ग्रामीणों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते आसपास के कई पोल मय तार धराशायी हो गए। चालक डंपर लेकर चला गया। इसके बाद से उस लाइन से जुड़े गांवों की बिजली गुल हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि पोल टूटन...