खगडि़या, अगस्त 12 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के ड्राईवर कॉलोनी के समीप सोमवार को ओवरलोडेड अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गई। वहीं सामने से आ रही एक महिला भी चपेट में आ गई। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के चंद्र नगर के दीना चौरसिया की बेटी सन्नु कुमारी के रुप में की गई है। बताया जा रहा है कि दुकान में ट्रैक्टर घुसते ही अफरा तफरी की स्थिति में मच गई। हालांकि दुकानदार बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरलोडेड ट्रैक्टर कलेक्ट्रेट की ओर जा रही थी। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में जख्मी महिला को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को थाने पर ले गई है। वहीं च...