कोडरमा, अक्टूबर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता जयनगर और चंदवारा से लेकर कोडरमा तक सड़क मार्गों पर ओवरलोडेड ऐश लदी गाड़ियों के चलते प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। नियमों की ताक पर रखकर संचालित हो रहीं करीब एक सौ गाड़ियां रोड किनारे रहनेवाले लोगों के साथ-साथ इस मार्ग पर रोजाना गुजरनेवाले लोगों को बीमार बना रहा है। एनएच कि किनारे रहने वाले स्थानीय लोग, दुकानदार और विशेषकर दोपहिया वाहन चालक इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। इन गाड़ियों से गिरने वाला ऐश इतना सूक्ष्म होता है कि यह सीधे सांसों में प्रवेश कर जाता है, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या करीब दस साल से लगातार बनी हुई है। पहले के समय में जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पर विशेष ध्यान दिया जाता था और कार्रवाई भी होती थी, लेकिन आज ज...