बस्ती, जून 6 -- बस्ती। ओवरलोडिंग के कारण छावनी और मखौड़ा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति लड़खड़ा रही है। गर्मी बढ़ने के साथ समस्या और विकराल होती जा रही है। विद्युत उपकेंद्र छावनी के बिजली कर्मियों का कहना है कि छावनी उपकेंद्र को आने वाली 33 केवी लाइन से ही विद्युत उपकेंद्र मखौड़ाधाम को भी जोड़ दिया गया है, इससे उपकेंद्र को 33 केवी की जगह 25-26 केवी करंट ही मिल पा रहा है। हालत यह हो गई है कि उपकेंद्र की मशीनों को बचाने के लिए आपूर्ति को बंद करना पड़ता है। आपूर्ति बंद होने के बाद जब लाइन चालू की जाती है तो फॉल्ट की भरमार हो जाती है। यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से जारी है। मुख्य अभियंता विद्युत वितरण जोन बस्ती एसके सरोज का कहना है कि विभाग समस्या से अवगत है। मखौड़ाधाम उपकेंद्र के लिए अलग 33 केवी लाइन बनाई जा रही है। वीरपुर खरहरा के नाम से जाने वा...