फतेहपुर, मई 18 -- खागा। मोरंग वाहनों की ओवरलोडिंग से छलनी नौबस्ता रोड का प्रकरण शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम के समक्ष उठाया गया। व्यापार मंडल कंछल गुट के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और इस खस्ताहाल सड़क के नवनिर्माण की मांग की। न केवल इस समय बल्कि बीते कई खनन सत्रों से मोरंग वाहनों की ओवरलोडिंग से जर्जर एवं बदहाल हो चुकी नौबस्ता रोड इस समय दोआबा में सड़कों की दुर्दशा का नया 'प्रतीक बन गई है। करीब पांच वर्ष पूर्व लगभग 24 करोड़ की लागत से नवीकृत एवं चौड़ीकृत की गई नौबस्ता रोड चंद महीनों में धराशायी होने लगी। कई बार पैचिंग व मरम्मत के बावजूद सड़क की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। हालात यह हैं कि सड़क में गहरे धंसे मोरंग लदे वाहनों को क्रेनों से निकालना पड़ रहा है। ई रिक्शा...