बिजनौर, जनवरी 10 -- सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आरटीओ विभाग द्वारा शेरकोट क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान गौरी शंकर पांडेय के नेतृत्व में शेरकोट चुंगी नंबर पांच स्थित हाईवे पर आयोजित किया गया, जहां गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान कई वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। ओवरलोडिंग तथा आवश्यक दस्तावेज-जैसे पंजीकरण प्रमाण पत्र, बीमा और परमिट-न होने के आरोप में कुल पांच वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया गया। सीज किए गए सभी वाहनों को अग्रिम कार्रवाई के लिए थाने में खड़ा कराया गया है। आरटीओ विभाग की इस अचानक हुई कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई चालक जांच से बचने के लिए इधर-उधर वाहन मोड़ते नजर आए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ओवरलोडिंग न केव...