विकासनगर, अप्रैल 9 -- सहसपुर पुलिस ने क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग व डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 22 वाहनों के चालान और छह वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान ग्यारह हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत क्षेत्र में अभियान चलाकर ओवरलोडिंग, डग्गामार वाहनों तथा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने आदि वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान त्रुटि पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 22 चालकों के वाहनों के चालान किए गए। जिनमें छह बस, ई रिक्शा को सीज किया गया। पांच वाहन के चालान कोर्ट भेजे गए। 11 वाहनों से 11000 रुपए जुर्माना वसूला गया। दो उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के डीएल ...