रामपुर, दिसम्बर 23 -- अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से स्थापित नौ चेक प्वाइंटों पर रात्रि आठ बजे से सुबह सात बजे तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनात टीमों द्वारा निरंतर एवं सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सोमवार देर रात को जनपद के विभिन्न स्थलों पर लगभग 775 वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान 23 वाहन ओवरलोडिंग एवं अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर सीज किए गए, जिन्हें नियमानुसार संबंधित थानाध्यक्ष की सुपुर्दगी में दिया गया है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि प्रशासन की ओर से अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...