सोनभद्र, अक्टूबर 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा माह संबंधी समन्वय बैठक की। इस दौरान सरकारी कार्मिकों से यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चलाने के साथ ही बरसात में खराब हुई सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता के आधार कर कराने का निर्देश दिया। डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम व उपसा के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बने फ्लाईओवर के दोनों तरफ बनी सड़कों की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपसा के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि जल निगम की तरफ से सड़क की मरम्मत का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ नहीं किया जाता है तो इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही उपसा द्वारा कराई जाए। उपसा...