औरैया, दिसम्बर 12 -- सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार सख्ती बरतते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने गुरुवार रात विशेष अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान टीम ने ओवरलोड और नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर शिकंजा कसते हुए कुल 8 ओवरलोडेड वाहनों को देवकली चौकी में बंद कराया, जबकि 4 वाहनों का मौके पर चालान किया गया। अभियान के दौरान नॉन-ट्रांसपोर्ट श्रेणी में कुल 52 चालान किए गए। इनमें बिना हेलमेट दोपहिया चलाना, एचएसआरपी के बिना वाहन संचालन, सीट बेल्ट लगाए बिना गाड़ी चलाना, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना जैसी गंभीर उल्लंखनाएं शामिल रहीं। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से लगभग 4,10,000 प्रशमन शुल्क जमा होना तय है। एआरटीओ एनसी शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और सुरक्षित यातायात व्यवस्था तय करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी र...