लखनऊ, नवम्बर 13 -- कलंक कथा सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान मौरंग और मिट्टी सीमा पार करा रहे थे लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। एसटीएफ और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में ओवरलोडिंग के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार के रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। एसटीएफ को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि यूपी में परिवहन विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से ओवरलोड वाहन रिश्वत देकर मौरंग और मिट्टी लेकर सीमा पार कर रहे हैं, जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। एसटीएफ ने मामले में एआरटीओ (लखनऊ) उत्तर कमिश्नरेट राजू बंसल, पीटीओ मनोज भारद्वाज, दलाल अभिनव पांडेय, रितेश पांडेय, चालक कपिल, विनोद यादव, दीवान अनुज, दीवान गिरिजेश और सुनील सचान के खिलाफ मड़ियाव थाना में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। एसटीएफ ने अब तक बोधेपुर छाजन, जनपद सीतापुर निवासी दलाल अभिनव औ...