बहराइच, जून 20 -- बहराइच,संवाददाता। जिले की सड़कों पर ओवरलोडिंग से हो रहे ताबड़तोड़ हादसों पर अंकुश संग शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर कब्जाकर अनाधिकृत तरीके से बस अड्डों के संचालन को लेकर डीएम मोनिका रानी सख्र्त हुई हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल जरूरी कदम उठाने व बस अड्डों को हटाने के निर्देश दिए। कहा कि हादसों वाले स्थानों पर तत्काल कदम उठाएं, ताकि लोगों को जानकारी हो सके। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वाहन अनुज्ञा-पत्र के अनुसार निर्धारित रूटों पर ही संचालित हों तथा किसी भी स्थिति में ओवरलोडिंग न होने पाये। उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अनाधिकृत रूप से संचालित बस अड्डों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। डीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया क...