विकासनगर, जून 11 -- पछुवादून में ओवरलोडिंग रुकने का नाम नहीं रही है। बुधवार को परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग करते हुए छह यात्री और माल वाहनों को पकड़ा। जिसका चालान कर दो डंपरों को सीज कर दिया गया है। एआरटीओ अनिल सिंह नेगी ने बताए कि दो दिवसीय अभियान में 33 वाहनों के चालान किए गए। बुधवार को ओवरलोडिंग में छह यात्री वाहनों का चालान किया गया। जिसमें से दो डंपरों को सीज कर दिया गया है। बताया कि विभाग लगातार ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड के खिलाफ अभियान चला रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...