चित्रकूट, नवम्बर 20 -- चित्रकूट। जिले में ओवरलोडिंग के खिलाफ गठित प्रवर्तन टास्क फोर्स ने अभियान चलाते हुए 10 ट्रकों को पकड़ा है। जिनसे 3.22 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। खान अधिकारी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अब तक 24 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8.99 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। डीएम ने उपखनिजों के परिवहन करने वाले वाहनों में वीटीएस प्रणाली के तहत जीपीएस डिवाइस लगवाने व विभागीय पोर्टल पर इंटीग्रेशन कराए जाने निर्देश संबंधित विभाग को दिए है। युवा संगम रोजगार मेला में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ चित्रकूट। डीआरआई से संचालित दीनदयाल औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन हुआ। जिसमें 17 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेला ...