संतकबीरनगर, जुलाई 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बिजली संसाधनों की कमी का खामियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ा रहा है। इस उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग संसाधनों का भरपूर उपभोग कर रहे हैं। ऐसे में बिजली उप केंद्र ओवरलोड हो रहे हैं। जिससे जिले में बार-बार ट्रिपिंग की समस्या हो रही है। जिले के खलीलाबाद, धनघटा, कोचरी, मेहदावल, बनौली सब स्टेशनों पर सबसे अधिक समस्या हो रही है। हालत यह है कि दिन रात्रि में बीस बार से अधिक ट्रिपिंग हो रही । बिजली कटौती और बार-बार की ट्रिपिंग होने से लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। शहर के घोरखल, गोलाबाजार, बरदहिया, शास्त्री नगर समेत अन्य मोहल्ले के उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है। दिन भर में एक दर्जन बार बिजली गुल हो रही है। शहर के नेदुला मेाहल्ले में ट्रासंफार्मर जल...