संतकबीरनगर, अक्टूबर 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में ओवर लोड वाहनों से बालू, मोरंग और गिट्टी ढुलाई का कार्य जिले में चरम पर है। जिले में गैर जनपदों से हो रही इन ओवर लोड वाहनों की आमद पर रोक नहीं लग पा रही है। जिसके चलते तहसील क्षेत्र की सड़कें जहां जर्जर होती जा रही हैं। वहीं शासन को राजस्व का भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। धनघटा तहसील क्षेत्र से लेकर जिले के अन्य क्षेत्रों में इन दिनों ओवरलोडिंग का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। धनघटा तहसील क्षेत्र के सीमावर्ती कस्बों में गैर जनपदों से आने वाले ट्रकों में ओवरलोड बालू, गिट्टी और मोरंग लादकर पहुंचाए जा रहे हैं। बस्ती जिले की तरफ से आने वाले ओवरलोड वाहन कुशहवा, महुली, हरिहरपुर, नाथनगर, कालीजगदीशपुर तक सप्लाई किए जा रहे हैं। इसके अलावा अंबेडकरनगर की तरफ से भी धड़ल्ले से ओव...