बांका, अगस्त 31 -- बांका, निज संवाददाता। बांका में आए दिन भारी वाहनों की तेज रफ्तार के चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है। लेकिन इसपर लगाम लगाने के लिए प्रशाशन का प्रयास तो रहता है लेकिन आमजन स्वंय जागरूक नहीं हो पा रहे हैं। पुलिस को देखकर हेलमेट पहनने की आदत या फाइन से बचने के लिए हेलमेट पहनने की मानसिकता से इतर इसे जान की सुरक्षा के लिए पहनना शुरू करना होगा। लगातार हो रहे हेलमेट चालान के वाबजूद अभी भी 40 फीसदी बाइक चालक बिना हेलमेट और लाइसेंस के गाड़ी चला रहे हैं। परिवहन विभाग द्वारा जिले में पिछले वर्ष 2024 में 5 अक्टूबर से विशेष अभियान चलाकर 12 अगस्त 2025 तक 5954 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें कि 3 लाख 79 हजार 105 रूपये का जुर्माना वसूला गया। जबकि ओवरस्पीडिंग और रैश ड्राइविंग समेत अन्य गलतियों के लिए कुल 32 ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसे...