फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन में एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय और एआरटीओ प्रवर्तन की संयुक्त टीम ने चार डंपर पकड़ लिए। इस कार्रवाई में 763750 रुपये राजस्व मिलेगा। बघार के पास संयुक्त छापेमारी के दौरान चार डंपर खड़े पाये गये। इसमें एक डंपर को सेंंट्रल जेल चौकी की अभिरक्षा में और तीन डंपरों को मौरंग सहित आईटीआई चौकी की अभिरक्षा में दिया गया है। इस कार्रवाई से दोनों विभागो को भारी राजस्व प्राप्त होगा। प्रवर्तन कार्रवाई में एक डंपर जिस पर गिट्टी लदी थी उसकी जांच खनन अधिकरी और एआरटीओ प्रवर्तन की ओर से की गयी। जांच में वाहन पर कोई भी प्रपत्र नही पाया गया। अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग में आनलाइन नोटिस निर्गत की गयी है। इस कार्रवाई में 76920 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।वहीं जीएसटी की ओर से अलग से कार्रवाई ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.