कन्नौज, नवम्बर 4 -- कन्नौज, संवाददाता। ओवरलोडिंग ही अवैध खनन है और इस पर विराम लगाने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाए। कार्रवाई का असर ज़मीनी स्तर पर दिखना चाहिए। अत्यधिक ओवरलोड वाहनों के कारण सौरिख रोड क्षतिग्रस्त हो गई है। छिबरामऊ, विशुनगढ़ और सौरिख क्षेत्रों से मिट्टी खनन की अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। यह निर्देश जिले में ओवरलोडिंग और अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि तहसील और थाना स्तर पर विशेष टास्क फोर्स टीमों का गठन किया जाए। ये टीमें ओवरलोडिंग और अवैध खनन की रोकथाम के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि उपखनिज का परिवहन मुख्यतः सौरिख-छिबरामऊ मार्ग, तिर्वा-हरदो...